Breaking News

Akhand Bharat

मुड़िकटवा में स्मारक बनाने के लिए हुआ सर्वे

 


रेवती - बलिया : प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार के दिन विविधा आरटीटेक कंपनी के आर्टिटेक अभिमन्यु सिंह ने रेवती ब्लाक के कुशहर स्थित मुड़िकटवा का स्थल/जमीन की भगौलिक मैपिंग रिपोर्ट तैयार किया।

उल्लेखनीय है कि इस स्थल पर 22 अप्रैल 1858 को वीरकुंवर सिंह को बचाने के लिए यहां के लोगो ने 107 अंग्रेज सैनिको को तीर धनुष व परंपरागत बांस के खच्चर मौत के घाट उतार था। वर्ष 2009 में रेवती नगर के समाजसेवी बब्लू पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परम्परा की शुरुआत किया। उसके बाद उस मुड़ीकटवा शौर्य स्थल पर 13 वर्षो से भव्य स्मारक निर्माण की मांग की जा रही थी। विधायक बनने के बाद केतकी सिंह ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को दी। विधायक की पहल को संज्ञान में लेते हुए मुख्य मंत्री ने इस संबंध में पर्यटन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए । पर्यटन विभाग स्मारक निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दिया है। सर्वे के दौरान बब्लू पाण्डेय व अन्य क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे। स्मारक बनाने के लिए हुए सर्व से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता व्याप्त हैं।


पुनीत केशरी

No comments