Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेगा मेला का फीता काटकर स्वयं लिया बूस्टर



हल्दी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी में वृहस्पतिवार को कोविड मेगा मेला का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता अजय पाण्डेय ने फीता काटकर तथा कोविड का बूस्टर डोज लगवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीन के बाद बूस्टर डोज लगाना जरूरी है क्यो की अगर कोरोना महामारी को अपने से दूर रखना है तो वेक्सीन के बाद बूस्टर डोज जरूर लगवाये।सरकार अभी इसे फ्री में लगवा रही है।जनता इसका लाभ उठाये।वही डॉ० प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की दो खुराक लगाई जाती हैं। इन दो खुराक के बाद अब जो तीसरी खुराक दी जा रही है, उसे ही बूस्टर डोज कहते हैं। बूस्टर डोज रोग निरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इसे प्रिकाॅशन डोज या एहतियातन डोज भी कह सकते हैं।आप लोग इसे जरूर लगवाए।इस मौके पर डॉ०जगमोहन प्रसाद,डॉ० कन्हैया ओझा,फार्मासिस्ट पशुपतिनाथ पाण्डेय,फार्मासिस्ट रामप्यारे शर्मा,फार्मासिस्ट रमेश मिश्र, फार्मासिस्ट दयाशंकर त्रिपाठी,बीपीएम राकेश सिंह,लैब टेक्नीशियन संदीप,डाटा आपरेटर अजित ठाकुर,अभिषेक तिवारी,नैय्यर वार्ड ब्वाय दिवाकर तिवारी,मैन स्टाप नर्स दिग्विजय सिंह सहित सभी हॉस्पिटल के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments