Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत बिल की वसूली हेतु महिला सखी को दिया गया प्रशिक्षण



रेवती - बलिया:स्थानीय विद्युत उप केंद्र पर बुधवार के दिन ग्रामीण क्षेत्र के अलग - अलग समूहो की तीन महिला सखी को विद्युत बिल वसुली हेतु जेई आनंद विन्द ने प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि ये महिला विद्युत उपभोक्ताओ के घर जाकर पैसा जमा कराने में विभाग का सहयोग करेगी। जेई ने बताया कि इस विद्युत उप केंद्र से जुड़े उपभोक्ताओ के यहां करीब 14 करोड़ की वसुली करना है। अब तक चलाए गए वसुली अभियान में 17 लाख की वसुली हो पायी है। उन्होंने कहा कि हम लोगो के प्रयास से उपभोक्ता जागरुक हो चुके है तथा प्रतिदिन उपकेंद्र आकर विद्युत जमा कर रहे है। इन महिलाओ के काम में लगने के बाद बिल वसुली में तेजी आएगी।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments