Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उफनाई सरयू का टीएस बंधा के तिलापुर में बंधे पर बना दबाव

 


रेवती - बलिया : अक्टूबर माह में अचानक कुछ दिनों से सरजू के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती लोग टीएस बंधा के आसन्न खतरे को देख सहमें हुए हैं ‌ चांदपुर में नदी खतरे के निशान  58 मीटर से 84 से मी ऊपर  है। प्रति घंटे नदी का जलस्तर एक से मी की रफ्तार से बढ़ रहा है। 

डेन्जर जोन तिलापुर में 69.500 कि मी से 70 कि मी के बीच नदी का टीएस बंधे पर जबरदस्त दबाव बना हुआ है। तहसील अथवा बाढ़ विभाग से स्थिति का आंकलन करने के लिए गुरुवार को भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है। तटवर्ती छोटेलाल यादव ने बताया कि जुलाई में पानी बढ़ने के कारण इस जगह प्रोजेक्ट का रोक दिया गया। नदी के दबाव को देखते हुए तटवर्ती लोग स्वयं रतजगा कर रहे हैं। 

उधर बंधे के उत्तर फ्लड ज़ोन में बसे बसे धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा तथा नवकागांव अनुसूचित बस्ती की 500 से अधिक आबादी बाढ़ के पानी से घिर गई है। बंधे से इनका संपर्क कट गया है। धान व मक्के की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है। प्रभावित परिवारों के समक्ष भोजन बनाने तथा मवेशियों के लिए चारा पानी की गंभीर हालत उत्पन्न हो गई है।


पुनीत केशरी

No comments