Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस विद्यालय के बच्चो ने लगायी विज्ञान की प्रदर्शनी

 



मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर  के स्कुली  बच्चों द्वारा गुरूवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  किया। जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों ने जलकल वाटर, जपानी वाटर ,ज्वाला मुखी ,सोलिगं आयरन ,मिनी वाटर पम्प ,सौर उर्जा, इलेक्ट्रीक रोबुट,सेभ सोलर एनर्जी ,हास्पीटल माडल ,किडनी माडल ,स्मार्ट सिटी, वायु पालुसन ,मेन्सन हाऊस सहित  अपने अपने कौशल को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि मनियर थाना के  इंस्पेक्टर आरआर यादव व विशिष्ट अतिथि डां मुकेश सिंह ने बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का गहनता से  अवलोकन कर एक एक बच्चों से  सवाल जबाब कर  जानकारी ली। व बच्चो की पीठ थपथपायी ।

इंस्पेक्टर ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में इस प्रदर्शनी साबित करती है  कि यह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि डां सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन साबित कर रहा है कि इनकी कला एक वैज्ञानिक के रूप में उभकर देश का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम के दौरान स्कुल के  प्रबंधक पराशर मुनि पाल ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं बच्चों के प्रदर्शनी की तैयारी कराने वाले शिक्षक सुमेर चौरसिया को बुक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री निवास मिश्रा, प्रधान सत्येन्द्र उर्फ लड्डू पाठक,अगस्त मुनि पाल, राणा सिंह, चन्द्रमा मिश्रा,अखिलेश सिह, देवेन्द्र,संदीप, सोनू, इंदू देवी आदि रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments