Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी के कहर से टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों में मचा हाहाकार

 


रेवती - बलिया : क्षेत्र के टीएस बंधा के तटवर्ती नवकागांव की यादव व अनुसूचित बस्ती, देवपुर मठिया, मठनाग, धूपनाथ के डेरा, बैजनाथ के टोला,रत्तिछपरा आंशिक आधा दर्जन गांवों में सरयू के बाढ़ के कहर से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रशासनिक सहायता के नाम पर नवकागांव व देवपुर मठिया में लेखपाल व प्रधान के स्तर से दो दो नाव लगाईं गई है । राजस्वकर्मी बाढ़ से घिरे लोगों की अभी सूची बनाने के लिए सर्वे कर रहे हैं। बस्ती व घरों में पानी प्रवेश करने से प्रभावित लोगों के समझ भोजन बनाने तथा मवेशियों के लिए चारा पानी की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

चांदपुर में नदी खतरे के निशान से 58 मीटर से 1.31 मीटर ऊपर है। प्रति घंटे पौन सेमी की रफ्तार से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में 59.500 से 700,200 कि मी के बीच नदी के दबाव से लोग काफी दहशत में है। वहीं सिंचाई व बाढ़ विभाग के  जिम्मेदार" आल दी बेस्ट" बंधा को सुरक्षित बता रहे हैं। अभी तक एस डी एम स्तर अथवा जन प्रतिनिधियों द्वारा लोगों की खोज खबर नहीं लिए जाने से बाढ़ प्रभावित लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।


पुनीत केशरी

No comments