Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व ब्लाक प्रमुख व मनियर इण्टर कालेज के प्रबंधक स्व नरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ बलदाऊ जी की जयंती व पुण्यतिथि पर हुई विविध कार्यक्रम



मनियर बलिया । पूर्व ब्लाक प्रमुख व मनियर इण्टर कालेज के प्रबंधक स्व नरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ बलदाऊ जी की जयंती व पुण्य तिथी पर शुक्रवार को इण्टर कालेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता नागेन्द्र कुमार  पाण्डेय ने उनके अदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित की गई। साथ ही स्वर्गीय  जवाहर सिह के अदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया । इसके पुर्व चौबीस घंटे अखण्ड हरी किर्तन भी चला । मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे बहुत कम ही महान पुरुष होते हैं। जिनका जन्म व मृत्यु एक ही तारिख में होती है। वह मृदुल स्वभाव के व्यक्ति रहते हुए गांव में गरीब, बेसहारा परिवार के लोगों का दर्द बखूबी समझते थे। सुबह से शाम तक गरीबों की खोज खबर लेते हुए जिनके घर अनाज वगैर चूल्हा नहीं जलता था। उनके घर अनाज भेजकर कुशल क्षेम पूछा करते थे। आज उनके पद् चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान सेवा निवृत चपराशी रजिन्दर कुमार को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्राचार्य पवन सिंह, श्री निवास मिश्रा, हरिन्द्र सिंह, मुन्ना उपाध्याय, बृंदा सिंह, पंचमोहन पाठक, लड्डू पाठक, कन्हैया सिंह, गोपाल सोनी, सुनिल उपाध्याय आदि रहे।  उनके पुत्र भूमि विकास बैंक बांसडीह चेयरमैन कुंवर विजय उर्फ पप्पू सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments