Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस दिन छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन ठप, जाने कौन सा होगा रूट



 (बलिया)  _दिनांक 4-10-2022 को  दुबहर थाना क्षेत्र के ब्यासी से कलश यात्रा प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन से चौक से हनुमान गढ़ी मंदिर से बिचला घाट चौकी से होते हुए कदम चौराहा से जनाडी के लिए जाएगी। उक्त कार्यक्रम के जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह बताया की  दिनांक 4:10 2022 को समय 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए सभी बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा नरही रसड़ा चितबड़ा गांव की तरफ से शहर में आने वाले बड़े वाहन फेफना से डायवर्ट होकर गढ़वार सुखपुरा बांसडीह होते हुए बैरिया की तरफ जाएंगे। फेफना सागरपाली की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों  चित्तू पांडे चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन शहर में या फेफना नरही चितबड़ा गांव की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से डायवर्ट होके बांसडीह, सुखपुरा होते हुए फेफना की तरफ जाएंगे। हल्दी दुबहर से आने वाले छोटे वाहन यदि शहर में आना चाहते हैं तो नीरूपुर ढाला से बिगही होते हुए बाoरोड होते हुए शहर की तरफ आएंगे शहर के अंदर जो भी छोटे बड़े वाहन आएंगे वह चित्तू पांडेय से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे शहर के अंदर से जो भी वाहन दुबहर की तरफ जाना चाहते हैं वह चित्तू पांडे से कुंवर सिंह चौराहा बांसडीह होते हुए जाएंगे चित्तू पांडे से दुबहड तक की रोड पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगा।

इस आशय की जानकारी दुबहर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने दी।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments