Breaking News

Akhand Bharat

थाना दिवस पर आये मामलों का हुआ निस्तारण

 


रेवती, बलिया। शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर  राजस्व व पैसे के लेनदेन से सम्बंधित तीन मामले प्रस्तुत हुए।सभी मामलो का समझौता के तहत एसएचओ हरेन्द्र सिंह व लेखपाल अविनाश सिंह ने निस्तारण करा दिया।

लमुही के किराना दुकानदार रामरती देवी की दुकान से गांव के ही रमेश यादव उधार सामान ले गए थे और पैसा देने में आना कानी कर रहे थे। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को 800 रुपया दिलवाया। इसी क्रम में भटवलिया में सुदामा और सुरज के बीच जमीन विवाद का पुलिस ने निपटारा कराया। दत्तहा में विमला और मंजू के बीच जमीन विवाद को समझौते के तहत हल कराया गया। इस दौरान हरेंद्र पटेल, संदीप सोनकर, महेन्द्र प्रसाद ,राम अनंत यादव आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments