Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुख समृद्धि की कामना के साथ उदीयमान सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिए अर्घ्य

 


रेवती - बलिया : नगर सहित दियरांचल के विभिन्न घाटों पर सुख समृद्धि की कामना के साथ व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन किया। नगर के बड़ी बाजार शिवाला,भगवती व गांधी घाट, बाड़ीगढ नारी तीर, उत्तर टोला पुल पर,नागा बाबा का पोखरा, रामलीला मैदान, दहताल महादेव स्थान,कोलनाला कुन्ड पर बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी रही। महादेव स्थान दहताल में नावों को जोड़ कर बने पांडाल, गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के समीप, बड़ी बाजार शिवाला, बाड़ीगढ , रामलीला मैदान आदि स्थानों पर अलग अलग सूर्य देव व छठी माता के रखी गई मूर्ति व सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, बबलू पांडेय, समाजसेवी पप्पू पांडेय, केसरवानी वैश्य समाज के सुनील केशरी, पप्पू केशरी ने अलग अलग बाईक रैली के साथ छठ घाटों का भ्रमण कर व्रती महिलाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर एसएचओ हरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त,मु. शमशाद को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


पुनीत केशरी

No comments