50 किसानों से 22 सौ क्विंटल धान की हुई खरीद
रेवती,बलिया।विपणन कार्यालय स्थित धान क्रय केंद्र पर अब तक 50 किसानों से धान की खरीदारी की जा चुकी है। विपणन निरीक्षण अमित वर्मा ने बताया कि 32 किसानों को 26 लाख रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किया गया है। खरीद का कार्य नियमित प्रतिदिन की जा रही है। बताते चलें बाजार में 15 सौ से 16 सौ रूपए प्रति क्विंटल में व्यापारी खरीदारी कर रहें हैं जबकि मोटा या मेहिन दोनों किस्म के धान 2024 रूपए प्रति कुंवटल सरकारी रेट होने से किसान काफी संख्या में क्रय केंद्र पर पहुंच रहें हैं।
By: Puneet Keshri


No comments