Breaking News

Akhand Bharat

जाने कहां खानपान व दवा के अभाव मे दम तोड़ने लगे गौशाला मे रखे गये आवारा पशु

 


मनियर,  बलिया । सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना गौ आश्रय स्थल का हाल राम भरोसे चल रहा है। बतादे कि आवारा  घुमरहे पशुओ के रख रखाव के लिए करोडो़ रुपये खर्च कर क्षेत्र के गौरा बगहीं मे कान्हा पशु आश्रय स्थल बनाया गया जहां पर  करीब छ:दर्जन आवारा  पशुओ को रखा गया है आलम यह है कि  बुधवार की देर रात से खान पान व दवा के अभाव में दो बछड़ों ने दम तोड़ दिया। लेकिन जिम्मेदार गुरुवार के दिन तक भी आश्रय स्थल पर जाना मुनासिब नहीं समझा । जबकि मृत पड़े बछड़ों को कौआ व अन्य जानवर नोच नोच कर खा रहे हैं। मौके पर किसी कर्मचारी का न रहना आश्रय स्थल की खामियां को दर्शाता है।

इस संबंध में ईओ अनिल कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी हमे नहीं है। देखता हूं।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments