Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत में लटके तार की चपेट में आने से दो नील गाय की मौत

 


रेवती- बलिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन से दक्षिण विशुनपुरा मौजा स्थित खेत में जमीन से 6 से 7 फुट ऊपर लटका हुआ विद्युत एचटी तार किसानो के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। 

बताया जाता है कि सम्बंधित विभाग इस जर्जर तार को टाइट नही करा पाया। इस तार के चपेट में आकर रविवार की रात दो नील गाय मर गई । समीप के जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि डर की वजह से किसान तार के नीचे के खेत की सिंचाई नही कर पा रहे। लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विशुनपुरा के ग्राम प्रधान अर्जुन चौहान ने कहा कि विभाग की उदासीनता ग्रामीण के लिए जानलेवा बन चुकी है। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग से  ग्रामसभा के समस्त एलटी व एचटी जर्जर तारो को प्राथमिकता के आधार पर टाइट कराए जानें की मांग की है । उधर जेई आनंद बिंद ने बताया तार लटकने की जानकारी नही थी। जर्जर तार को टाइट करने के लिए कर्मचारी को मौके पर भेज दिया गया है।


पुनीत केशरी

No comments