Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरक्षित भूमि छोड़ दूसरी जगह बन रहा पंचायत भवन पर उप जिलाधिकारी ने लगाई रोक



रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के ग्राम सभा जनऊपुर में पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित भूमि से दबंगों का कब्जा हटाने की बजाय दूसरे स्थान पर बन रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य को उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक ने सोमवार को रोकवा दिया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी गड़वार एवं थानाध्यक्ष को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा चिह्नित जमीन पर निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक वर्ष पूर्व पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव आया था। जब इसके निर्माण की बात आयी तो ग्राम प्रधान एवं सचिव ने जंगल की भूमि पर रविवार को दबंगई के बल पर काम कराना शुरु कर दिया। गांव के पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने क्षेत्र के अराजक तत्वों को बुलाकर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी रतसर गिरिजेश को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रोकवाते हुए शांति व्यवस्था कायम करने का तत्काल निर्देश दिया था। सोमवार को  ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के यहां पहुंचकर जंगल की जमीन के बजाए लेखपाल द्वारा चिह्नित गाटा सं०-37 पर निर्माण करने के लिए आवेदन किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने लेखपाल द्वारा चिह्नित गाटा संख्या- 37 में साढ़े चार कट्ठा जमीन पर पंचायत भवन निर्माण के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए थाना प्रभारी गड़वार को मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देशित कर दिया। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments