Breaking News

Akhand Bharat

सनकी बंदर के हमलें से 14 वर्षीय किशोरी घायल


 

रेवती ( बलिया):टीएस बंधा के तटवर्ती तिलापुर जमधरवा गांव में शनिवार को दिन में एक बजे सनकी बंदर के हमले से 14 वर्षीय नम्रता यादव पुत्री छोटेलाल यादव घायल हो गई । 


वह घर के एक मंजिला छत पर धूप शेक रही थी।अचानक इसी बीच बंदर द्वारा पीठ में काटने से सीढ़ी पर गिर गई। परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया गया। 


इसके पूर्व सनकी बंदर द्वारा एक महिने के अंदर आस पास के गांवों के कमलेश राम,मनोहर सिंह, विद्यावती देवी, रेशमी देवी, रेनू देवी आदि एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से उक्त सनकी बंदर से निजात दिलाने की गुहार की है।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments