Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निविदा संविदा विद्युत कर्मचारियों ने दिया धरना


 

गड़वार (बलिया):विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले दर्जनों कर्मचारियों का 2 माह का वेतन और 8 माह का ईपीएफ बकाया को लेकर स्थानीय विद्युत केन्द्र पर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। 



जिसमें,रतसर,चितबड़ागांव,नरही,सुखपुरा,टकरसड़,फेफना, सोहांव आदि उपकेन्द्रों से निविदा संविदा कर्मचारी एकत्रित हुए। कार्य वाहक अध्यक्ष सलज सिंह ने बताया कि कर्मचारियों विगत 2 माह का वेतन और 8 माह का ईपीएफ बकाया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती और वेतन का भुगतान नही होता तब तक विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी क्रमिक अनशन पर रहेगें। साथ ही संघर्ष समिति द्वारा शनिवार को अधीक्षण अभियंता आर.के.जैन को बलिया जाकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 10 जनवरी तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हम लोग जनपद में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित कर देगें। साथ ही विद्युत संघर्ष समिति के बैनर तले किए गए आम सभा में विद्युत उपकेन्द्रों से आए निविदा कर्मचारियों में से उनका प्रतिनिधित्व करने हेतु सर्व सम्मति से संगठन का चुनाव हुआ। जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष सलज सिंह,उपाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा,ब्रजेश तिवारी, उपमंत्री संतोष कुमार यादव,अब्दुल्ला अंसारी, संगठन मंत्री राजेश कुमार यादव,कृपा सिंधु,राजेश कुमार, मिडिया प्रभारी मुसर्रफ फिरदौस,प्रचार मंत्री चांदबाबू,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, बच्चालाल वर्मा,कार्यालय अध्यक्ष शुभ नारायन एवं कार्यालय मंत्री संजय यादव को मनोनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार यादव ने किया ।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments