Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अराजक तत्वों ने लगाई थ्री व्हीलर के टायर में आग

 



मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर में दरवाजे पर खड़ी टेम्पु के टायर में रविवार की रात करीब 12:00 बजे आराजक तत्वों ने लगा दी ।


बताते चले कि गगापुर निवासी  चंदन तिवारी पुत्र स्वर्गीय लल्लन तिवारी प्रत्येक दिन की भाँति रविवार की रात दरवाजे पर थ्री हिलर गाडी़ खडा़कर खाना खाने के बाद सो गये। करीब बारह बजे रात को टायर फटने आवाज  सुनाई दी। 

चंदन तिवारी घर से बाहर निकलकर देखे कि उनके थ्री व्हीलर टायर के पीछे के दाहिने हिस्से का टायर जल रहा है । उन्होंने तत्काल पानी लाकर आग बुझाई ।अच्छा रहा कि टायर के बगल में ही सीएनजी का पाइप लगा था वह आग की चपेट में नहीं आया नहीं तो काफी नुकसान हुआ होता। टायर जलने एवं फटने से उनका करीब  पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments