Breaking News

Akhand Bharat

बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रूपए की संपत्ति जल कर नष्ट

 


रेवती - बलिया:क्षेत्र के हड़ियाकला गांव के लंगटू बाबा के समाधि के समीप गुरूवार को बिजली के शार्ट सर्किट से संतोष यादव के टिन- शेड की रिहायशी झोपड़ी में लगी आग से एक साईकिल,दो चौकी, कपड़ा ,अनाज सहित हजारों रूपए की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई।

घटना के समय परिवार के लोग सरेह (खेत) में गए हुए थे। आग की लपटें निकलते देख आस पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर  नियंत्रण पाया तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments