Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निःक्षय योजना की हुई शुरुआत,

 




रतसर(बलिया):वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए एवं सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए अब प्रदेश के सभी जनपदों में प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख को नि:क्षय दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में आने वाले मरीजों में से दस प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच की जाएगी और जिस मरीज को टीबी की पुष्टि होती है तो उनका उपचार शुरू कर दिया जाएगा। इसी क्रम में स्थानीय सीएचसी पर बृहस्पतिवार को अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने नि:क्षय योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है और टीबी को खत्म करने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है, ताकि देश को टीबी मुक्त किया जा सके।अभियान को सफल बनाने के लिए आशाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेगी कि किन-किन लोगों को खांसी हो रही है और उनको एक शीशी दी जाएगी। वह 15 तारीख को संबन्धित स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर अपने टीबी की जांच कराएगा और यदि उसको टीबी की पुष्टि होती है तो उसका तत्काल उपचार शुरु कर दिया जाएगा। डाट्स के एसटीएस अमित कुमार ने बताया कि ब्लाक में अप्रैल माह से अब तक 276 मरीजों के बलगम की जांच हुई जिनमें 115 लोगों की टीबी की पुष्टि होने पर उपचार चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक टीबी का उपचार कराके 46 मरीज ठीक हो चुके है।इस अवसर पर डा०अमित वर्मा,डा०आर.के,सिंह, डा०अब्दूल कादिर, बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, साधुशरण यादव,प्रीति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments