Breaking News

Akhand Bharat

फुटपाथी दुकानदार की ठेला दुकान में लगाई आग

  


रेवती,बलिया। रेवती थाना गेट से 60 मीटर दूरी पर सड़क के किनारे खड़ा किए गए फुटपाथी दुकानदार के ठेला के स्टाल को मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने फूंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

कस्बे के वार्ड नं एक निवासी गणेश केशरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मैं गायघाट गांव में चौमिंग,चाट का स्टॉल लगाकर शाम को पाण्डेय कटरा के सामने प्रतिदिन ठेला खड़ा कर देता हूं। बुधवार को सुबह ठेला स्टाल की सफाई करने आया तो वह पूरी तरह से फूंक कर जला दिया गया था। ठेला स्टाल में पांच सौ रूपए नगदी, छोला, चौमिंग का सामान व स्टाल सहित 25 हजार रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गया है । आस पास के लोगों का कहना है कि थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति की लड़की की शादी के लिए सड़क पर बिछाए गए चार मैट/ चटाई को ठेला पर रख कर उसे भी फूक दिया गया है। इस घटना से नगर के व्यवसायियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।


 


By Puneet Keshri 

No comments