Breaking News

Akhand Bharat

आरक्षण की घोषणा होते ही बढ़ी संभावितों की सक्रियता

 


रेवती,बलिया। शासन स्तर से यद्यपि अभी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन अध्यक्ष पद के अनारक्षित सामान्य घोषित होने के बाद संभावित प्रत्याशियों की नगर में सक्रियता बढ़ गई। शादी विवाह, अन्य प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम हो अथवा गमी का , सूचना मिलते ही संभावित प्रत्याशी मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए आधा दर्जन से अधिक संभावित प्रत्याशी प्रयासरत हैं। वही कुछ निर्दलीय भी ताल ठोक कर मैदान में हैं। खाने पीने वालों की पूछ बढ़ गई है।  दो बार से अध्यक्ष पद पर आसिन जयश्री पांडेय सहित, सुनीता पांडेय, राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह मांडलू, डा. गौतम देव शर्मा, अभिज्ञान तिवारी, बबलू पांडेय, महेश तिवारी,अमित पाण्डेय "पप्पू" ओंकारनाथ ओझा, महावीर तिवारी फौजी, ऋतिक साहनी, भोला ओझा, सुनील केशरी, पप्पू केशरी आदि के नामों की जोरदार चर्चा चल रही है।


By Puneet Keshri 

No comments