Breaking News

Akhand Bharat

तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

 


रेवती,बलिया। पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान तमंचा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया है।

एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात गश्ती के दौरान दत्तहा संपर्क मार्ग पर जोड़ा पुल के समीप एक संदिग्ध युवक कही जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ा था। अचानक  पुलिस कि गश्ती जीप को आते देख भागने का प्रयास किया। उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त ने साथ में मौजूद पुलिस कांस्टेबल के सहयोग से भागने से पूर्व पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक ज़िन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छट्ठू पासवान निवासी गांव डुमरी थाना बांसडीह रोड बताया।


 


By Puneet Keshri 

No comments