Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की इस नगर पंचायत में चला स्वच्छता अभियान

 







रतसर (बलिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर पंचायत में तीन दिवसीय सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के चिह्नित कूड़े के ढेर वाले स्थानों की सफाई की जाएगी। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को 75 जिले,75 घंटे,750 निकाय अभियान के तहत स्थानीय नगर पंचायत में वृहद साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गई। ईओ सीमा राय ने नगर पंचायत में लगे कूड़े के ढेर को हटवाया। स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक किया गया। ईओ ने बताया कि 15 वार्डों में टीम लगाकर इस अभियान को पूरा किया जा रहा है। 


शासन के निर्देश पर खाली जगहों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच की व्यवस्था,सेल्फी प्वाइंट, पेड़ व गमले लगाने का निर्देश है। साथ ही इन स्थानों को एक नजीर के रूप में विकसित करने का भी निर्देश है। साफ- सफाई का कार्यक्रम लगातार 75 घंटे तक चलेगा,जब तक कि नगर पंचायत पूरी तरह स्वच्छ न हो जाए।  अभियान में सफाई नायक अभिषेक यादव,अम्बरीश कुमार के साथ ही अमित गुप्ता,पंकज खरवार,राजेश सैनी, अभिषेक पुष्पक,संदीप रावत सफाई कर्मी मौजूद रहे।




By Dhanesh Pandey

No comments