Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए सम्मानित

  



रेवती,बलिया। शेमुषि विद्यापीठ में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र /छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने शील्ड सहित मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

       प्रतिभागी बच्चों को रूबी, सेफायर, एमराल्ड, टोपैज नामक चार सदनों में विभाजित कर जैबलिंग थ्रो,बैड मिंटन,शाटपुट, खो खो, कबड्डी, लम्बी कूद, विभिन्न दौड़ आदि के अलावा एल केजी से लेकर 3 तक के बच्चों को बालोचित प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपना दम खम दिखाना था। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए 360 प्रतिस्पर्धी छात्र /छात्राएं प्रारम्भिक प्रतिस्पर्धाओं सफलता प्राप्त करने के बाद भाग लिया जिनमें 163 विनर प्रतिस्पर्धियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।स्पोर्ट्स ब्वाय आफ द ईअर विकास कुमार सिंह (सेफायर हाउस) को, स्पोर्ट्स गर्ल आफ द ईअर अदिति सिंह (एमरल हाउस) को तथा चैम्पियन हाउस आफ द ईअर रूबी हाउस के कैप्टन अनुज सिंह को ट्राफी प्रदान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने विजयी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा प्रधानाचार्य डी एन राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान नारद पांडेय, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


By Puneet Keshri 

No comments