बोलेरो और स्कार्पियो की भिड़ंत में युवक घायल
रेवती,बलिया। रेवती बैरिया मार्ग पर मूनछपरा गांव के समीप शनिवार की सुबह बोलेरो व स्कार्पियो की आमने सामने हुई टक्कर में पियरौटा गांव निवासी 32 वर्षिय राजेश गिरि घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी रेवती पर कराया गया।
सुरेमनपुर से किसी यात्री को स्टेशन पहुंचा कर बोलेरो रेवती की तरफ आ रही थी। रेवती की तरफ से वापसी में बारातियों को लेकर बैरिया की तरफ जा रही स्कार्पियो की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बोलेरो का चालक घायल हो गया। जबकि स्कार्पियो में बैठे लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही थाने के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मौके पर पहुंच गए। लोगो से घटना की जानकारी कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना ले आए।
By Puneet Keshri



No comments