Breaking News

Akhand Bharat

सरकारी देशी शराब की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ

  



मनियर, बलिया। मनियर बस स्टैन्ड़ स्थित देशी शराब की दुकान से चोरो ने रविवार की रात नगदी सहित लाखों रूपये का शराब चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगायी है । 


भीमपुरा थाना क्षेत्र के सियरही निवासी देशी शराब के संचालक  दुकान दार बिजेन्दर यादव ने पुलिस को दिये गये तहरीर मे दर्शाया है कि मेरी माता कवली देवी के नाम से मनियर बसस्टैन्ड़ पर देशी शराब की दुकान है रविवार की रात करीब 11:30 बजे  अज्ञात चोरो शीशी टीवी कैमरे को छतीग्रस्त कर मेरे दुकान के  मकान के उपर लगे  करकट को हटाकर प्रवेश कर गये उसमे रखे  पाँच पेटी बबली बंटी ,चार पेटी पावर हाऊस ,एक स्केनर मशीन व पाँच हजार रूपये नगद चुरा ले गये  पिड़ित  ने पुलिस से चोरो पर त्वरित कारवाई करने के लिए  गुहार लगायी है । 




रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments