Breaking News

Akhand Bharat

जौनपुर पहुंची मनियर पुलिस, फरार अभियुक्त के कराई मुनादी

 


मनियर बलिया ।मनियर थाने के अभियुक्त के गांव एवं घर पर जाकर मनियर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विशाल पासवान उर्फ संजय पुत्र शोभनाथ निवासी सोबंसा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर के खिलाफ मुनादी कराई एवं नोटिस चस्पा की ।



बताते चलें कि अभियुक्त विशाल पासवान उर्फ संजय पुत्र शोभनाथ निवासी सोबंसा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर के खिलाफ  एसीजेएम जनपद बलिया द्वारा 82 सीआरपीसी का आदेश किया गया था। जिसको उपनिरीक्षक बीरबल यादव के द्वारा अभियुक्त के घर व गांव में नोटिस चस्पा किया गया व डुगडुगी पिटवाई गई कि वह न्यायालय में आकर हाजिर होने अन्यथा उसकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने की घोषणा कोर्ट आदेश के तहत की गई। उक्त आरोपी एक थाना क्षेत्र से एक लड़की को अपहरण कर ले गया था जिसके खिलाफ मनियर थाने मे अपराध दर्ज था ।




रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी 

No comments