Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने दारु की भट्ठियों पर की तोड़फोड़ कारोबारी मौके से फरार



 


मनियर बलिया ।पुलिस ने मनियर के दियारे क्षेत्र में लगातार दबिश देकर दारू की भट्ठियों पर तोड़फोड़ कर रही है। लेकिन कारोबारी हमेशा पुलिस के पकड़ से बाहर हो जा रहे  है ।मंगलवार को भी एस एच ओ मनियर प्रवीण कुमार सिंह के अपने दलबल   उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह,  पति राम चौरसिया , संजय कुशवाहा , अजय यादव ,आदित्य पांडेय, जितेंद्र यादव,  रामअसरे यादव ,अतुल कुमार सिंह , संजीवन लाल यादव सहित आदि पुलिस बल ने  क्षेत्र के ककरघट्टा खास, एलासगढ़ दियरा टुकड़ा नंबर दो के सामने दियारे क्षेत्र में जाकर अवैध रूप से संचालित दारू की भट्ठियों पर अचानक  तोड़फोड़ की एवं भारी मात्रा में लहन नष्ट किया ।बताते चलें कि मनियर के दियारे  क्षेत्र में अवैध रूप से दारू की भट्ठियां संचालित होती है और इस धंधे में संलिप्त दारू बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित बिहार में भी सप्लाई करते हैं। दारू का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस धंधे में सफेदपोश लोग भी सम्मिलित हैं।

रिपोर्ट प्रदीप कमार तिवारी

No comments