Breaking News

Akhand Bharat

कच्ची दारू के साथ दो को किया चालान मचा हड़कम्प


 


मनियर बलिया।मनियर पुलिस ने दो लोगों को कच्ची दारु के साथ चालान किया। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार व मुखबीर सुचना पर मनियर पुलिस पिलूई गांव के बगिया बहेरा नाला के पास से मंगलवार के दिन 50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब दो पीपा के साथ क्षेत्र के विक्रमपुर पश्चिम निवासी  मनीष यादव पुत्र परमात्मा यादव व  सरवार ककरघट्टी निवासी सुरेंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय जयचंद चौहान  को गिरफ्तार किया ।उनके पास से अपमिश्रित सामग्री नौसादर, यूरिया, नमक व एक मोटरसाइकिल बरामद किया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणों को धारा 60/63 आबकारी अधिनियम धारा 272, 273 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया,कांस्टेबल संजय कुशवाहा मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments