Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में टैगोर हाउस रहा प्रथम




रेवती (बलिया ):स्थनीय  सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में टैगोर हाउस रहा प्रथम  एजुकेशन सेंटर में मंगलवार के दिन आयोजित सात दिवसीय वार्षिक  खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र,छात्राओ ने डांस, म्यूजिक चेयर,जलेबी रेस, सैक रेस, दौड़,रिले रेस,खोखो और कमांडो एक्शन आदि खेलों का अनोखा प्रदर्शन कर युवा खेल उत्सव का समापन किया। चार हाउसों में टैगोर हाउस प्रथम व पटेल हाउस द्वितीय रहा । 

कार्यक्रम की शुरुआत बलिया के सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित तथा मशाल जला कर किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को सलाह दिया कि लक्ष्य को तय कर 10 से 12 घंटे पढ़ाई करे। सफलता जरूर मिलेगी। बच्चों ने खेल की शुरुआत चक दे ​​इंडिया तथा छात्राओं ने सांग पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पिरामिड बना कर छात्रो ने तिरंगा लहराया। वही छात्र,छात्राओ ने कमांडो एक्शन का अनोखा प्रदर्शन किया। दीपिका वर्मा, हर्षिता मौर्य, नेहा , सतेंद्र सिंह,शिवम तिवारी, उज्जवल सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही । इस मौके पर प्रबंधक डां अरुण प्रकाश तिवारी व प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र आदि ने प्रतिभागी बच्चो का मेडल से सम्मानित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments