Breaking News

Akhand Bharat

दो वर्ष के बाद सीएचसी पर शुरू हुआ नशबंदी



रेवती( बलिया):कोरोना काल के चलते दो वर्षो से ठप्प नशबंदी शुक्रवार के दिन सीएचसी पर शुरु किया गया।सीएचसी अधीक्षक डा. रोहित रंजन ने बताया कि 18 महिलाओं का नशबंदी किया गया। कुछ देर अस्पताल में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

आपरेशन करने वाले टीम में जिले से आए डा. सीपी पाण्डेय के अलावे सीएचसी के डा. अनिता यादव, फार्मासिस्ट समीउल्लाह आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments