Breaking News

Akhand Bharat

महिला प्रधान ने पांच दर्जन असहायों व जरुरत मंदो में वितरित किए कंबल



रेवती (बलिया):ठंड व ठिठूरन के मद्देनजर स्थानीय ब्लाक के चौबेछपरा की प्रधान सुनैना तिवारी ने गांव के असहाय व जरुरत मंदो के बीच पांच दर्जन कंबल वितरित किए। इस दौरान नायब तहसीलदार बैरिया अजय सिंह, लेखपाल रामप्रकाश, पूर्व प्रधान विरेश तिवारी, संदीप कुमार ,रामपूजन आदि मौजूद रहे। 



इसी क्रम में भोजछपरा गांव में प्रधान योगेन्द्र यादव द्वारा दो दर्जन असहायों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर लेखपाल सतेन्द्र कुमार,राम नारायण गुप्ता, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments