कामयाबी: अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद
रेवती,बलिया। रेवती पुलिस ने सोमवार के दिन पांच दिन पूर्व अपहृत 17 वर्षीय नाबालिक युवती को रेवती बस स्टैंड से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवती को डाक्टरी जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि उसका अपहरण 30 नवम्बर को हुआ था। घटना के बाद पीड़िता की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी और अपहृता की तलाश पुलिस कर रही थी। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद एसआई धर्मेन्द्र दत्त ने बस स्टैंड से बालिका को बरामद कर लिया। आरोपी अभी भी फरार है।
By Puneet Keshri


No comments