Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला ने लगाया छिनैती का आरोप, पुलिस ने बताया फर्जी

  


रेवती,बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के बुद्धिरामपुर गांव में अपने भाई की शादी में आयी रिंकू वर्मा ने रविवार की देर सायं तीन युवकों पर्स छीनने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर छिने गए पर्स में भाई के डाल पर चढ़ाने के लिए हजारों रुपए मूल्य के गहने होने की बात कही। यह भी जिक्र किया कि वह गहना रेवती बाजार के एक सोनार के दुकान से लेकर भाई अखिलेश के साथ घर जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि बाजार से जब हम लोगों की बाइक बाहर निकल कर बीज गोदाम के पास पहुंची तो तीन युवकों ने बाइक सवार मेरे भाई की बाइक रोक कर मारपीट करने लगे। तथा गहन रखा हुआ पर्स छिन कर फरार हो गए।



उधर, एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि छिनैती का मामला गलत है। अवधेश वर्मा व हवलदार यादव के बीच पुरानी रंजिश है। इन लोग इसी बात को लेकर तीन दिनो से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है। दोनों तरफ से मुकदमा कायम कर सोमवार को पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष से रिंकू देवी, राजेन्द्र वर्मा, राजधन, जोगिंदर, अवधेश, अखिलेश सहित दूसरे पक्ष के हवलदार यादव, अभिराम,अटल, कांति, देवराज, तेजन व अशोक के विरुद्ध  107,116 व 151 के तहत कार्यवाही कर चालान न्यायालय कर दिया गया।







By Puneet Keshri 

No comments