Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री के हाथो सम्मानित हुए मंगल पांडेय के पैतृक गांव निवासी कृष्ण कांत पाठक


 


दुबहर । राज्य स्तर पर  मसूर उत्पादन में  बलिया को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर जनपद के नगवा निवासी कृष्णकांत पाठक को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में शुक्रवार के दिन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रशस्ति पत्र एवं पचास हजार रुपए की धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया । वहीं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया ।  ज्ञात हो कि जनपद बलिया के नगवा निवासी कृष्ण कांत पाठक कृषि विज्ञान से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त कर खेती को नई तकनीक से बढ़ावा देने का कार्य करते आ रहे हैं ।  उन्होंने 1985 में मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में कृषि विज्ञान की उपाधि प्राप्त करने के बाद कृष्णकांत पाठक विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के साथ ही कृषि से अपना काफी लगाव रखा ।  पुरस्कार लेने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से बलिया पहुंचने पर  कृष्णकांत पाठक को उनके सहयोगी एवम शुभचिंतकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । साथ ही बलिया के कई संगठनों के लोगो ने भी श्री पाठक को  फोन से भी बधाई दी।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments