Breaking News

Akhand Bharat

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर द होराइजन में हुए विविध कार्यक्रम


 

गड़वार(बलिया):क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कस्बा स्थित

द होराइजन स्कूल में प्रभु यीशु के जीवन पर एक नुक्कड़ नाटक तथा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने  उनके जीवन के बारे में बताया की यीशु अपने जीवन में कितने कष्ट झेले थे फिर भी उन्होंने किसी के लिए कभी गलत नहीं सोचा न  किया।इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए ।यह हमारे जीवन में काम आएंगे।वहीं छोटे छोटे बच्चों ने सेंटा क्लॉज बन कर दिल को मनमोह लिया और सेंटा क्लाज के माध्यम से चॉकलेट व टॉफी भी प्रदान किया ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने विद्यालय के तरफ से सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने दूरभाष पर प्रभु यीशु के जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन अंवेशा पाण्डेय तथा आयुष सिंह ने किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments