Breaking News

Akhand Bharat

रोडवेज बस चलाने की मांग

 


रेवती,बलिया। रेवती से बलिया के बीच चलने वाली एकमात्र राजकीय परिवहन निगम की बस के एक दशक से बंद हो जाने से नगर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह बस सुबह 6 बजे सहतवार, छाता, बांसडीह रोड के रास्ते 7 बलिया तक जाती थी। पुनः बलिया से सायं 5 बजे चलकर 6 बजे रेवती हाल्ट करती थी। सन 2010 में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान के प्रयास से इस बस का संचालन शुरू हुआ  था। जो कुछ महिनें चलने के बाद बंद हो गई। क्षेत्र के व्यवसायियों ने उक्त बस का परिचालन शुरू करने की मांग परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से की है।


By Puneet Keshri 

No comments