Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले में 35 पीआरडी एवं स्वयं सेवकों की होगी भर्ती


 


बलिया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामानुज यादव ने बताया है कि जनपद में 35 पी०आर०डी० स्वयं सेवकों को समस्त विकास खण्डों में चयन किया जाना है। पी०आर०डी० में चयन हेतु निम्न अर्हता अनिवार्य है। जिसमें अभ्यर्थी की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी किसी अपराध में

नैतिक अधोपतन का दोषी नहीं होना चाहिए और न ही कानून के किसी उपबन्ध के अन्तर्गत पाबन्द अथवा निगरानीशुदा होना चाहिए। शारीरिक माप दण्ड-पुरूष सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति ऊँचाई 167.7 से.मी., सीना बिना फुलाये 78.8 से.मी., सीना फुलाने पर 83.8 से.मी., अनुसूचित जनजाति ऊँचाई 160 से.मी. सीना बिना फुलाये 76.5 से.मी., सीना फुलाने पर 81.5 से.मी.। महिला- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति ऊँचाई

से.मी., अनुसूचित जनजाति महिला ऊचाई 147 से.मी.। चयन हेतु निर्धारित संख्या का महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा, चयन में नियमानुसार आरक्षण का पालन किया जायेगा। आवेदन फार्म विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 04 फरवरी, 2023 के सायं तक व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से जमा कर सकते हैं, इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments