Breaking News

Akhand Bharat

नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने एक व्यक्ति से आन लाईन जमा कराए 66 हजार


 

रेवती (बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के हड़िहा कला निवासी सुबीन्द्र कुमार मिश्र से, नगरा थाना के एक गांव निवासी कथित जालसाज ने बेटे को एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 66 हजार रुपया आनलाइन जमा करा लिया। 

इस मामले में मिश्र ने रेवती पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग किया है। 

मिश्र ने बताया कि तीन माह पहले वह व्यक्ति बलिया कचहरी में मिला तथा पूछा की बेटे की उम्र क्या है।जब मैने बताया 18 वर्ष तो उनसे एनटीपीसी में नौकरी लगाने का झांसा दिया। कुछ दिनो बाद रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर दिसम्बर माह में कई चक्र में अपने बैंक खाते में लगभग 66000 हजार रुपया आनलाइन जमा कराया। इसके अलावे मुझसे ब्लैक हस्ताक्षर युक्त चार चेक जो सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा का था ले लिया है। जब मैने पैसा देना बंद कर दिए तो उल्टे मेरे खिलाफ रेवती थाने में तहरीर दे दिया कि सुबीन्द्र मिश्र रूपए लिए है । दे नहीं रहे है। एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनो पक्षो को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments