Breaking News

Akhand Bharat

प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता हेतु जिला/मण्डल स्तर पर चयन


 

बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 कुश्ती एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 07 से 09 फरवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में आजमगढ़ मण्डल की टीम हेतु जनपदीय चयन/ट्रायल्स 03 फरवरी को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 06 फरवरी को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा0 एवं ग्रिको-रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा0 भार वर्ग में आयोजित की जायेगी, जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक कुश्ती खिलीडियों की आयु जन्म वर्ष 2003, 2004 और 2005 (18-20 वर्ष) में जन्म लेने वाले बालक खिलाडी अण्डर-20 (जूनियर) कुश्ती में भाग लेने हेतु पात्र है, जबकि 2006 में जन्म बालक खिलाडी (अण्डर-17) चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ स्वयंका एवं अपने माता-पिता का अधार कार्ड निवास प्रमाण-पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य है।जिले के इच्छुक जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते है। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 07 से 09 फरवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में खेलकार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments