Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिव्यांग जनों की सेवा देवपूजा के समान है - सांसद





बलिया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई - सायकिल योजनान्तर्गत नये वर्ष के प्रारम्भ में ही 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगताधारी दिव्यांगजनों को दिनांक - 30.01.2023 को विकास खण्ड हनुमानगंज के प्रांगण में मोटराइज्ड ट्राई- सायकिल का सौगात देते हुए मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त, माननीय सांसद, लोक सभा क्षेत्र - बलिया ने कहा कि "दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। ईश्वर कोई अंग छीनता है तो उसकी पूर्ति करने हेतु व्यवस्था भी देता है । उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव होगा । अतः दिव्यांग जनों  की सेवा देव पूजा के समान है।

उक्त कार्यक्रम मे श्री जय प्रकाश साहू जी, जिला भाजपा अध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र सिंह चुन्नू , उपाध्यक्ष, श्री सुनील सिंह, माननीय सांसद प्रतिनिधि, सलेमपुर, श्री राजेश सिंह, माननीय विधायक प्रतिनिधि बांसडीह, श्री कन्हैया सिंह, ब्लाक प्रमुख मुरली छपरा, श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हनुमानगंज, श्री अशोक कुमार गौतम, जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री सुशील कुमार तिवारी, वरिष्ठ सहायक, एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बलिया, खण्ड विकास कार्यालय हनुमानगंज के समस्त कर्मचारीगण, तथा स्वै०संस्था सामाजिक उत्थान समिति, कोटवानरायनपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments