Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम चौपाल में नाली, सड़क,आवास, पेंशन आदि संबंधित उठे मुद्दे



 

रेवती ( बलिया):स्थानीय विकास खंड के चौबेछपरा, लमुही तथा झरकटहा ग्राम पंचायतों में अलग अलग आयोजित ग्राम पंचायत चौपाल में मुख्य रूप से नाली, सड़क, आवास, पेंशन राशन कार्ड में नाम शामिल करने संबंधित मुद्दे ग्रामीणों द्वारा उठाए गए। 

चौबेछपरा में बीडीओ दिलीप गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में लीलावती देवी ने आवास की मांग की। बीडीओ द्वारा बताया गया कि पक्का मकान पहले से है अतः आवास के लिए पात्र नहीं हैं। एक दर्जन लोगों ने पेंशन की मांग की। कहा गया कि पहले आनलाइन कराने के बाद ही पेंशन की स्वीकृति होगी। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रधान सुनैना तिवारी, पूर्व प्रधान विरेश तिवारी आदि मौजूद रहे। लमुही ग्राम पंचायत में एडीओ पंचायत विनोद पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में नाली, शौचालय,तथा गड्ढा की मांग रखीं गई। झरकटहा में एसडीओ एजी शेषमणि चौरसिया व ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश तिवारी की उपस्थिति में आयोजित चौपाल में आवास, पेंशन, राशन में नाम शामिल किए जाने सम्बन्धी मुद्दे रखें गए । इस संबंध में अधिकारियों द्वारा निस्तारण से संबंधित सुझाव दिए गए।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments