Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम प्रधानो ने मनरेगा के नयी गाईडलाईन का थाली व ताली बजाकर जबरजस्त विरोध जताया


  


 मनियर बलिया ।मनरेगा के नयी गाईडलाईन के विरोध में विकास खण्ड के डकवारा हाल में  प्रधानो  ने सोमवार को एकजुटता दिखाते हुए  सबसे पहले थाली व ताली बजाकर उत्तर प्रदेश सरकार की मनरेगा गाइडलाइन का विरोध किया गया। उसके बाद 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी मनियर इरसाद अहमद को सौंपा।

प्रधानों की मांग है किया कि नये मनरेगा के नये  एनएमएमएस प्रणाली को समाप्त कर पुरानी गाइडलाइन को चालू किया जाए, 73 वें संशोधन को पूर्ण रूप से चालू कर ग्राम पंचायतों को मजबूत व स्वतंत्र व स्वावलंबी हो, प्रधानों को मानदेय व पेंशन के लिए बजट हो, प्रधानों का शोषण उत्पीड़न व जांच के नाम पर धन उगाही बंद हो, सामुदायिक शौचालय पर अलग से स्वयं सहायता का वजट हो, मनरेगा में पक्के वर्क का बाजार रेट हो, ग्राम पंचायतों में 50 हजार का आपदा राहत कोषवहाल हो , प्रधानों के खिलाफ दिये गये  शिकायती पत्र पर बयानहल्फी के साथ स्वीकृत किये जाय यदि जाँचो परान्त प्रधान निर्दोष पाये जाय तो शिकायत कर्ता  पर अपराधिक  मुकदमा दर्ज हो, प्रधानों की जानमाल की रक्षा के लिए शून्य लाइसेंस की मुहैया तथा प्रधानों को जनप्रतिनिधि का दर्जा मिले सहित आदि मांगें रही। इस मौके पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष श्रीराम उर्फ बबलू तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाठक उर्फ लड्डु पाठक , रामदेव यादव, अशोक पाठक,  देवेन्दर सिह,  देवेन्द्र यादव, जवाहर राजभर,  मुन्ना , आदि रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments