Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां प्रतियोगिता मे अब्बल आये छात्रो में पुरस्कार वितरीत किया गया




मनियर बलिया ।स्वर्गीय अग्निवेश उपाध्याय की स्मृति मे रविवार को समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का  आयोजन कस्बा के उतर टोला स्थित  साहित्य सदन पुस्तकालय वाचनालय  झुमक बाबा मठ पर किया है ।जिमसे लगभग दो सौ से अधिक  विभिन्य विधालयो के बच्चो  ने प्रतिभाग किया । अब्बल आये छात्रो मे प्रथम  स्थान पाने वाले सिनियर क्लास में अभिनव सिहं  व जुनियर क्लास में तेजस उपाध्याय  ने परचम लहराया  ।वही दितीय स्थान पाने वालो में सिनयर क्लाश में स्वाती शाह व जुनियर में  सार्थक सिह  रहे । प्रतियोगिता मे अब्बल आये छात्रो को   मुख्य अतिथी डा० विनोद उपाध्याय के हाथो  सिल्ड प्रदान किया गया व शेष छात्रो में कापी पेन प्रदान  किया  । इस मौके पर अमन उपाध्याय संतोष उपाध्याय ,सिधार्थ चतुर्वेदी ,युवराज सिह , सुमेर कुुमार आदि रहे। 


रिपोर्ट प्रदीप कुमार  तिवारी

No comments