Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां गायब युवक के मिलने से परिजनों को मिला सुकून


 

रेवती (बलिया):स्थानीय थाना गेट के समीप स्थित जनसेवा केंद्र की दुकान से शुक्रवार की शाम से साईकिल सहित गायब 18 वर्षीय इरशाद अंसारी के शनिवार की सायं छपरा रेलवे स्टेशन से सकुशल मिलने पर परिजनों को सुकुन मिला। 

रामपुर दिघार गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी ने शनिवार की सुबह पुलिस को गुमशुदगी की  तहरीर देने के बाद बताया कि शुक्रवार की शाम उनका लड़का इरशाद दुकान बंद कर साईकिल से रेवती से गांव के लिए चला। किन्तु बीच रास्ते से गायब हो गया। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा सोशल साइट में उसकी सूचना प्रसारित करा कर मामले की छानबीन की जा रही थी। शनिवार की शाम उसके पिता के पास छपरा रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मनोज सिंह से सूचना मिली कि उनका लड़का छपरा स्टेशन पर बदहवास / परेशान हालत में बैठा पाया गया है। पूछताछ करने पर नाम तथा अपना पता बताया। गुमशुदगी की पम्पलेट देख कर मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। इरशाद के छपरा स्टेशन पर मिलने की खबर लगते ही उसका भाई शमशाद बेगम गांव के ही  सोनू वर्मा के साथ छपरा स्टेशन पहुंच गया। औपचारिक पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा इरशाद को उसके भाई शमशाद की सुपुर्दगी में दे दिया। रविवार की सुबह शमशाद इरशाद को लेकर गांव रामपुर पहुंच गया। सुबह घर आने के बाद गुमशुम हालत में कुछ बोल नहीं पा रहा है।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments