Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम बलिया में नौ जनवरी को लगेगा ग्रेट एजुकेशन एक्सपो





बलिया। सनबीम स्कूल में आठ जनवरी को जिले में पहली बार कैरियर मेला (ग्रेट एजुकेशन एक्सपो) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के तीस से अधिक विशिष्ट यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूशंस के एजुकेशनल काउंसलर्स एवं विशेषज्ञ कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी आवश्यक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को उसी दिन पंजीकरण कराना होगा। यह जानकारी विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने दी। वे शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैरियर चुनाव में उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अनेकों कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त विद्यार्थियों हेतु कैरियर फेयर (ग्रेट एजूकेशन एक्सपो) का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के सभी बोर्डों से संबद्ध समस्त विद्यालय के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कैरियर मेला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस करियर फेयर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लगभग 30 यूनिवर्सिटीज क्रमशः यूपीएसइ, आईटीएम यूनिवर्सिटी, एमआईटी, डीटी, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, गीता यूनिवर्सिटी, गीतम यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दयानंद सागर यूनिवर्सिटी, कर्णावती यूनिवर्सिटी, जीनियट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, क्वेंटम यूनिवर्सिटी आदि के विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र पाल राणा (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज / सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, दीवानी कोर्ट बलिया) को आमंत्रित किया गया है। प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने बताया कि जिले में यह अभिनव प्रयोग है, जो विद्यार्थियों के लिए पूर्णरूपेण लाभदायक है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments