Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आवास एव शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव ने किया गोशाला का निरीक्षण मातहतो को जमकर लगायी फटकार


 

 मनियर बलिया ।कान्हा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत नगर पंचायत के गौराबगही मे  संचालित गोशाला का निरीक्षण मंगलवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव ने किया । निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में अनियमितता व पशुओं के रख रखाव में लापरवाही मिलने पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की । गौरतलब हो कि नगर पंचायत द्वारा गौरा बगही में करोड़ों रूपये के लागत से गोशाला का निर्माण कराया गया जिसकी जांच के लिए शासन स्तर से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव राकेश मिश्र को जांच अधिकारी नामित कर भेजा गया । मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने निर्माण कार्य से लेकर पशुओं के रख-रखाव तक प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच की । निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य में काफी अनियमितता मिलने पर जांच अधिकारी ने गहरा असंतोष जाहिर किया साथ ही भूसा स्टोर में सफेद बालू देख कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित नगर पंचायत कर्मचारियों की जवाबदेही पूछते हुए सवाल किया , जिसपर सभी कर्मचारी चुप्पी साधते नजर आए । 

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments