Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अपर जनपद न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण



गड़वार(बलिया):उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा द्वारा गड़वार स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नरेन्द्र पाल राणा द्वारा आवासीत वृद्धजनों से उनके रहन-सहन व खान-पान के बारे में जानकारी ली गई।वृद्धाश्रम में निवासित सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया।इसके साथ-ही विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें वृद्धजनों को विधिक रूप से जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनो के अधिकारों, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन (विधवा पेंशन) के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और आयकर तक में छूट दी जा रही है। सचिव द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक कल्याणकारी योजना है इसका लाभ उठायें। इस योजना के तहत कोविड-19 में अनाथ हुये बच्चों की शिक्षा, आवास, शादी व रोजगार प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इसके  साथ ही 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करते हुये बताया गया कि अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता के आधार निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जयन्त कुमार, डा0 चन्द्रशेखर सिंह, अधीक्षक घनश्याम सिंह,नन्दजी गुप्ता ,इंद्रजीत सिंह,रुक्मिणी सहित समस्त कर्मचारीगण एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments