Breaking News

Akhand Bharat

हाड़ तोड़ ठंड व गलन से राहत के लिए आगे आए समाजिक लोग



 

रेवती( बलिया ):बीते 10 दिनों से पड़ रही हाड़ तोड़ ठंड व गलन को देखते हुए नगर पंचायत नगर पंचायत द्वारा सीमित तौर पर जलाया गया अलाव अपर्याप्त साबित हो रहा है । जनता की परेशानियों के मद्देनजर नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय द्वारा अपने स्तर से लगातार तीसरे दिन नगर के बाजार सहित विभिन्न वार्डों में ट्रैक्टर से लकड़ी का लट्ठा गिरवा कर अलावा जलवाया गया। इसके पूर्व अभियान तिवारी ने भी  व्यापक पैमाने पर अलाव जलाकर जनता को राहत प्रदान किया।


रिपोर्ट पुनित केशरी

No comments