Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानो ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन शौपा पत्रक



मनियर बलिया । ग्राम प्रधान संघ ब्लाक ईकाई मनियर के प्रधानो ने  सोमवार को   विभिन्न समस्याओं के लेकर  जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी इरसाद अहमद को सौंपा।

बैठक में सरकार द्वारा मनरेगा में जारी की गई नई गाइडलाइन को निरस्त कर पुरानी गाइडलाइन को बहाल रखने की मांग की गई। साथ  ही पंचायती राज के 73 वें संबिधान  संसोधन मेंग्राम प्रधानो को मिले अधिकारो कोलागु करने ,ग्राम पंचायतो मे कराये जा रहे विकास कार्यो मे उपयोग की जा रही सामग्रियो के मुल्यो का बजार भाव से भुगतान करने ,फर्जी सिकायतो मे शिकायतकर्ता के खिलाफ उचीत कारवाई करने ,सरकार ने गांव के मनरेगा मजदूरों का शहर न जाकर गांव में ही रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन की रोजगार मिले । लेकिन दिन प्रतिदिन सरकार द्वारा लगाए गए संशोधन से मनरेगा कार्यों का जो उद्देश्य अछूता रहा है। उन बिंदुओं पर हम प्रधान संगठन शासन द्वारा चलाए गए निम्न योजनाओं का भी  विरोध करते है  प्रधानों की मांग है कि एन एमएमएस प्रणाली का बहिष्कार हो। मजदूरों को उचित मजदूरी मिलें। प्रधानों ने एक स्वर मे  कहा कि अगर शासन द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम सभी प्रधान लामबंद होकर 20 जनवरी के बाद मनरेगा कार्यों को अपने अपने ग्राम पंचायतों में रोक लगाते हुए धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रधान संध के जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी उर्फ बबलु तिवारी ,  प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार उर्फ लड्डू पाठक, राजेश सिंह, अशोक पाठक, देवेन्द्र यादव, रामदेव यादव, सदन यादव, दिनेश साहनी, संजय राजभर, देवेन्द्र सिंह, मुन्ना राम, प्रिंस वर्मा, विजय बहादुर राजभर आदि प्रधान गण रहे।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments